उत्तर प्रदेश: किराया मांगने पर दबंगों ने किया लाठी-डंडों से हमला, बस का शीशा तोड़ा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक निजी बस के परिचालक ने पूरा किराया मांगा तो दबंगों ने न केवल बस पर पथराव किया, बल्कि लाठी-डंडों से परिचालक पर भी हमला कर दिया। घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कुछ लोग बस पर हमला करते दिख रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं।
गुंडागर्दी
क्या है मामला?
बुलंदशहर की निजी बस में चढ़े एक युवक ने लखावटी जाने के लिए परिचालक को 5 रुपये कम दिए। इस पर परिचालक ने युवक को पाली गांव में ही उतार दिया। इससे नाराज युवक ने फोन पर अपने भाईयों और साथियों को बस का नंबर दे दिया, जिससे आगे जाकर युवकों ने बस रोक ली और पथराव किया। लाठी-डंडों से चालक और परिचालक पर हमला भी किया। इस दौरान बस चालक ने किसी तरह बस को मौके से भगाया।
ट्विटर पोस्ट
बस पर हमला करते युवकों का वीडियो
#बुलंदशहर : दबंगों के हौसले हुए बुलंद, परिचालक के किराया मांगने पर बस में मारपीट, बस में जमकर चले लाठी-डंडे, गुस्साए दबंग आरोपियों ने बस पर किया पथराव, बस चालक बस को थाने लेकर पहुंचा। बुलंदशहर के खानपुर इलाके की घटना...#breakingnews #latestnews #Trending #viralvideo #socialmedia… pic.twitter.com/Bjf2GOYmwH
— Nedrick News (@nedricknews) October 24, 2023