Page Loader
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में युवक को फंसाने के लिए कार में रखी पिस्तौल, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में युवक को फंसाने के लिए कार में रखी पिस्तौल, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

लेखन गजेंद्र
Aug 06, 2024
11:42 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राज्य पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक युवक को फंसाने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक को फंसाने के लिए अवैध पिस्तौल उसकी कार में रखी और मामला दर्ज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो सच्चाई सामने आई। वीडियो में पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से हथियार निकालकर कार में रखते नजर आ रहे हैं।

आरोप

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक अमित के पिता दिनेश कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को उनका बेटा एक समारोह से लौट रहा था, तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने बाजार में उसकी कार रोकी। आरोप है कि पुलिस ने रुमाल में छिपाकर पिस्तौल गाड़ी में रख दी और हथियार तस्करी का आरोप लगाते हुए युवक को जेल भेज दिया। मामले में थाना प्रभारी राजेश चतुर्वेदी, दारोगा पुष्पेंद्र चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार और धर्मेंद्र को निलंबित किया गया है। 2 होमगार्ड पर भी कार्रवाई होगी।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में सामने आई पुलिस की करतूत