Page Loader
उत्तर प्रदेश: बहराइच में दूल्हा-दुल्हन की एक साथ हार्ट अटैक से मौत, जानें संभावित कारण
उत्तर प्रदेश में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत का जानें कारण (तस्वीर: pixabay)

उत्तर प्रदेश: बहराइच में दूल्हा-दुल्हन की एक साथ हार्ट अटैक से मौत, जानें संभावित कारण

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शादी के अगले दिन सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत ने सबको सकते में डाल दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मौत को लेकर आज तक ने फोर्टिस अस्पताल के हृदय रोग से जुड़े विशेषज्ञ डॉ अजय कौल से बात की। उन्होंने बताया, "कोरोना के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। साइलेंट हार्ट अटैक हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है।"

कारण

कोरोना कैसे है वजह, समझाया कारण

डॉ कौल ने बताया, "इसके पीछे कोरोना वायरस कैसे वजह है, इसे समझना जरूरी है। कोरोना RNA वायरस है। इससे खून में थक्का जम जाता है या ब्लॉकेज हो जाता है, जिससे हृदय में रक्त का प्रवाह असामान्य हो जाता है। यह हृदय गति रुकने का कारण बनता है।" उन्होंने बताया, "इस मामले में दूल्हा-दुल्हन को हो सकता है कि पहले से दिल की समस्या हो और चिंता, हालात और यौन गतिविधियों के दौरान हार्ट अटैक आ गया हो।"