उत्तर प्रदेश: बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 6 किलो वजनी लकड़ी से टकराई, बड़ा हादसा टला
उत्तर प्रदेश में फिर से ट्रेन दुर्घटना की बड़ी साजिश सामने आई है। काकोरी और मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के बीच किसी ने रेलवे ट्रैक पर 6 किलो वजनी और लगभग 2 फीट लंबा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया। देर रात साढ़े 11 बजे बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन उससे टकरा गई। इससे लकड़ी का टुकड़ा ट्रेन में फंस गया। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी का टुकड़ा हटाया। इससे करीब 2 घंटे रेल यातायात बाधित रहा।
क्षतिग्रस्त हुई ट्रैक पर लगी सिग्नल डिवाइस
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी के टुकड़े के ट्रेन में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते हुए जाने से ट्रैक पर लगी सिग्नल डवाइस क्षतिग्रस्त हो गई। इससे लखनऊ-हरदोई की अप और डाउन लाइनों पर करीब 2 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण दल और लोको पायलट ने बड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी के टुकड़े को बाहर निकालकर सिग्नल डिवाइस की मरम्मत की। उसके बाद रेल यातायात सुचारू हो सका।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं
उत्तर प्रदेश में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले कानपुर में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर खाली गैस सिलेंडर मिला था। इसी तरह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन को उड़ाने के लिए रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर रखे गए थे। केंद्र सरकार ने इन घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है तथा इन मामलों की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (ANI) को सौंपा है।