उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत ढही; मलबे में 15 लोग दबे, 2 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में एक 3 मंजिला इमारत अचानक ढहने से करीब 15 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई।
हादसा सोमवार तड़के 3ः00 बजे नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर के वार्ड 2 में हुआ। मकान हाशिम नाम के शख्स का बताया जा रहा है।
पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे से लोगों को निकाल रही हैं।
हादसा
अब तक 10 लोग निकाले गए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत ढहने के बाद करीब 2 घंटे तक कई लोग मलबे के नीचे दबे रहे। अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया है।
इनमें 2 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 8 गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
मृतकों में मकान मालिक हाशिम की बेटी रोशनी (25) और एक अन्य युवक हकीमुद्दीन (25) शामिल हैं।
इमारत गिरने के कारणों का पता नहीं चला है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी
#WATCH उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में एक इमारत गिर गई। बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/AzfgDig5hz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023