उत्तर प्रदेश: बलिया में पत्नी और बच्चों की धारदार हथियार से हत्या की, फिर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या करने के बाद पेड़ से फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव में रविवार रात घटी। मृतकों में श्रवण राम, उनकी पत्नी शशिकला (30), बेटा सूर्या राव (7) और 4 महीने का मिट्ठू शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में पूछताछ कर रही है।
मृतक महिला के परिवार ने दी थी पुलिस को मारपीट की सूचना
पुलिस ने बताया कि रविवार रात को नगरा थाना क्षेत्र के ढ़ोढवा गांव में रहने वाले अंकित ने बांसडीह थाने में सूचना दी कि उसके जीजा श्रवण राम और उनकी बहन शशिकला के बीच मारपीट हो रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस अंकित की सूचना पर तुरंत श्रवण राम के घर पहुंची तो पहले तो उन्हें कोई नहीं मिला, लेकिन दूसरी बार छानबीन करने पर घर के पास बगीचे में 4 लोगों के शव मिले।
श्रवण ने क्यों दिया हत्या को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन के दौरान उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें श्रवण ने अपनी पत्नी और 2 बेटों की हत्या के लिए पारिवारिक विवाद को कारण बताया। पुलिस को घरवालों से पूछताछ में पता चला कि श्रवण का शशिकला से विवाद का मुकदमा बलिया कोर्ट में चला था। डेढ़ साल पहले शशिकला ससुराल वालों से अलग पति और बच्चों के साथ रह रही थी। इसके बाद भी पति और पत्नी में विवाद होता था।