Page Loader
हरियाणा: सोनीपत में सरपंच की खेत जाते समय गोली मारकर हत्या 
हरियाणा से सोनीपत में सरपंच की गोली मारकर हत्या

हरियाणा: सोनीपत में सरपंच की खेत जाते समय गोली मारकर हत्या 

लेखन गजेंद्र
Dec 11, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को सुबह 6ः30 बजे खेत जाते समय एक सरपंच की बाइक सवार 2 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गोहाना के छिछड़ाना गांव के सरपंच राजेश उर्फ राजू (45) थे। वह बाइक पर सवार होकर खेतों की ओर जा रहे थे, तभी वहां हथियार लेकर पहले से खड़े हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। सरपंच के मुंह और पेट में गोलियां लगीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हत्या

गांव में तनाव का माहौल, पुलिस बल तैनात

सरपंच की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। बता दें, कथूरा खंड की पंचायतों में 11 नवंबर, 2022 को हुए चुनाव में छिछड़ाना से राजेश सरपंच बने थे। चुनाव के 13 महीने बाद उनकी हत्या हुई है।

साजिश

सरपंच चुनाव से 2 दिन पहले हुई थी एक उम्मीदवार की हत्या

छिछड़ाना में 11 नवंबर, 2022 को हुए चुनाव में राजेश के अलावा सामान्य वर्ग से प्रवीन और रविंद्र भी उम्मीदवार थे। पिछड़ा वर्ग से दलबीर खड़े थे। चुनाव से 2 दिन पहले दलबीर को कुछ लोगों ने चर्चा के लिए बुलाया और वहीं गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि उनके बेटे राहुल घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने 13 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। राजेश की हत्या के तार इसी से जोड़े जा रहे हैं।