उत्तर प्रदेश: अयोध्या के भक्ति पथ और राम पथ से 50 लाख रुपये की लाइटें गायब
उत्तर प्रदेश के आयोध्या में चोरों ने आतंक मचा रखा है। यहां के भक्ति पथ और राम पथ को रौशन करने वाली हजारों लाइटें गायब हो गई हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आयोध्या के राम जन्मभूमि थाने के अंतर्गत आने वाले दोनों पथ से 3,800 बांस की लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें गायब हुई हैं। थाने में चोरी के आरोप में दर्ज FIR की पुलिस जांच कर रही है।
मई में हुई चोरी और अगस्त में लिखी गई FIR
रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अनुबंधित फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने राम पथ के किनारे पेड़ों पर 6,400 बांस की लाइटें और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने बताया कि इनमें से अधिकतर लाइटें चोरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि फर्म को मई में चोरी के बारे में पता चला, लेकिन FIR अगस्त में लिखी गई। हालांकि, इस बीच कम लाइट लगाने की भी अटकलें हैं।