Page Loader
उत्तर प्रदेश: अमेठी में बिना दीवार के एक साथ बना दिए गए 4 शौचालय, वीडियो वायरल
अमेठी में बेतरतीब तरीके से बना दिए गए शौचालय (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: अमेठी में बिना दीवार के एक साथ बना दिए गए 4 शौचालय, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Sep 15, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अमेठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सार्वजनिक शौचालय में शौच करने वाली 4 सीट एक लाइन में देखी जा सकती हैं। वीडियो जगदीशपुर के कठेहठी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय का बताया जा रहा है। इसे देखकर लोग सोशल मीडिया पर काफी मजाक बना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शौचालय के अंदर 4 सीट एक-दूसरे के पास में हैं। इनके बीच में न कोई दीवार है और न पर्दा।

वायरल

गंदगी का भी दिखा आलम

वीडियो में केवल शौचालय बनाने में लापरवाही ही नहीं दिख रही, बल्कि यहां गंदगी का भी अंबार है। शौचालय के अंदर और बाहर दोनों तरफ गंदगी ही गंदगी दिख रही है। इससे पहले भी अमेठी के भेटुआ ब्लॉक के सेमरा गांव में बने शौचालयों में दरवाजे न होने की खबरें सामने आई थी। बता दें कि अमेठी केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र है। ईरानी यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराकर जीती थीं।

ट्विटर पोस्ट

अमेठी में शौचालय में कारीगरी का नमूना और दंगी देखिए