उत्तर प्रदेश: हापुड़ की कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 मजूदरों की मौत, 19 झुलसे
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार को एक कैमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ फटे बॉयलर के बाद लगी आग से नौ मजूदरों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य झुलस गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया तथा झुलसे मजदूरों को निकालकर मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में पहुंचाया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जांच शुरू करा दी।
धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में हुआ हादसा
पुलिस महानिरीक्षक (IGP) प्रवीण कुमार ने बताया कि धौलाना औद्योगिक क्षेत्र (UPSIDC) में शाम को एक कैमिकल में तेज धमाके से बॉयलर के फटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि आग के बढ़ने के कारण फैक्ट्री में मौजूद नौ मजदूरों की मौत हो गई और 17 अन्य झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ झुलसे मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
फैक्ट्री के पास था इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने का लाइसेंस
पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह का कहना है कि साल 2019 में मेरठ के दिलशाद ने रूही इलेक्ट्रिक के नाम से लाइसेंस लेकर उपकरण बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन चार महीने पहले हापुड़ निवासी वसीम ने इसे किराए पर लेकर प्लास्टिक गन बनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से सोडियम में विस्फोट हुआ था। इसके चलते ही आग ने विकराल रूप लिया है। मामले की जांच जारी है।
धमाके से क्षतिग्रस्त हुई आस-पास की फैक्टि्रयां
IGP ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि पांच किमी तक लोग सहम गए। इसके अलावा पास ही स्थित तीन फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रास्त हो गईं। हादसे वाली फैक्ट्री की टीन की छत, दीवार तथा मशीन तक के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे की मदद से फैक्ट्रियों की छतों का जायजा लिया। इसके अलावा फैक्ट्री में फंसे मजदूरों की भी जानकारी जुटाई।
आग से पूरी तरह कंकाल बने कई शव
IGP ने बताया कि धमाके के बाद तीन मजदूरों के शव बाहर आकर गिर पड़े। इसी तरह आग की चपेट में आने से कई मजदूरों के शव पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गए। इसके अलावा कई शवों की शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं। हादसें के कारणों की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मजदूरों की मौत पर शोक जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों के उपचार में हरसंभव मदद करने और घटना की विशेषज्ञों से जांच कराने के आदेश दिए हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।