Page Loader
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, दिए गए धार्मिक स्थलों के नाम 
उत्तर प्रदेश के 3 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ में रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, दिए गए धार्मिक स्थलों के नाम 

लेखन गजेंद्र
Oct 06, 2023
11:47 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के 3 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इनके नाम अब धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं। केंद्र सरकार के आदेश के बाद उत्तर रेलवे ने बदले गए नामों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल में विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने इन तीनों स्टेशन के नाम बदलने के लिए रेलवे को आदेश दिए थे।

नामकरण

क्या होंगे तीनों स्टेशनों के नए नाम?

उत्तर रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रतापगढ़ स्टेशन का नाम अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होगा। इसी तरह अंतू स्टेशन का नाम मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा और बिशनाथगंज स्टेशन का नाम अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज होगा। इनको कोड में भी बदलाव किया गया है। प्रतापगढ़ का कोड अब (PBH) की जगह (MBDP), अंतू का कोड (ANTU) की जगह (MCDA) और बिशनाथगंज का कोड (BTJ) की जगह (SBTJ) किया गया है।

बदलाव

गृह मंत्रालय ने लगाई अंतिम मुहर

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम लंबा होने की वजह से दिक्कत आ रही थी, लेकिन उत्तर रेलवे ने समाधान कर दिया। रेलवे ने कोड को बदलकर नामों का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। गृह मंत्रालय ने नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी, जिसके बाद उत्तर रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया। बता दें कि ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ क्षेत्र में ही पड़ते हैं, इसलिए स्टेशनों का नाम इनके नामों पर किया गया है।