LOADING...
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग 4 दिन के लिए भारत पहुंचे, जानिए पूरा कार्यक्रम
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग 4 दिन के लिए भारत पहुंचे, जानिए पूरा कार्यक्रम

लेखन गजेंद्र
Apr 21, 2025
10:01 am

क्या है खबर?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और 3 बच्चों के साथ भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर पहुंच गए हैं। वे इटली से दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतरे हैं। रोम से दिल्ली रवाना होने से पहले उषा वेंस और 3 बच्चों- इवान, विवेक और मीराबेल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लकड़ी की तलवार लहराते हुए विमान पर चढ़ते दिख रहे हैं। आइए, जानते हैं वेंस अपने 4 दिन के भारत प्रवास में कहां-कहां जाएंगे।

कार्यक्रम

पहले दिन अक्षरधाम की यात्रा और प्रधानमंत्री के साथ रात्रिभोज

सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद वे थोड़ा विश्राम करेंगे। इसके बाद अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इसके बाद वे जनपथ स्थित एक एम्पोरियम का दौरा करेंगे और कुछ गणमान्य व्यक्तियों से मिलेंगे। शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद उनके आधिकारिक रात्रिभोज का इंतजाम किया जाएगा। यह रात्रिभोज प्रधानमंत्री मोदी की ओर से होगा। इसके बाद वे सोमवार को रात 8:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

दौरा

जयपुर में आलीशान रामबाग पैलेस में ठहरेंगे

वेंस अपने परिवार के साथ रात 9 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे। यहां वे ताज होटल के आलीशान सुइट रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे। रामबाग पैलेस 1835 में बनाया गया था, जो शानदार विरासत है। इसमें हाथ से नक्काशीदार संगमरमर की जाली, बलुआ पत्थर की रेलिंग और मुगल गार्डन है। मंगलवार सुबह वेंस परिवार आमेर किला, हवा महल जाएंगे और 3 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

यात्रा

ताजमहल देखने जाएंगे वेंस

23 अप्रैल सुबह 7 बजे वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वेंस परिवार ताजमहल और शिल्पग्राम का भ्रमण करेगा। एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक के मार्ग पर कलाकार भारतीय शास्त्रीय प्रस्तुतियां करते दिखेंगे। इस दौरान ताजमहल 23 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। शाम को वेंस जयपुर लौटेंगे, फिर 24 अप्रैल को सुबह जयपुर से अमेरिका रवाना होंगे।

ट्विटर पोस्ट

इटली से भारत रवाना होता जेडी वेंस का परिवार

ट्विटर पोस्ट

वेंस परिवार भारत पहुंचा