Page Loader
न्यूयॉर्क-दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को आसमान में मिली लड़ाकू विमानों की सुरक्षा, क्यों पहुंचाया रोम? 
अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को सुरक्षित रोम पहुंचाया गया (तस्वीर: एक्स/@airwaysmagazine)

न्यूयॉर्क-दिल्ली अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को आसमान में मिली लड़ाकू विमानों की सुरक्षा, क्यों पहुंचाया रोम? 

लेखन गजेंद्र
Feb 24, 2025
09:36 am

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को रविवार को अचानक आसमान में लड़ाकू विमानों की सुरक्षा दी गई और रोम में उतारा गया। यह निर्णय तब लिया गया, जब विमान में बम होने की धमकी मिली और यात्रियों को कड़ी सुरक्षा के बीच इटली की राजधानी उतार दिया गया। विमान को लड़ाकू विमान द्वारा सुरक्षा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देखकर लोग अचरज से भर गए। आइए जानते हैं पूरा मामला।

घटना

क्या है पूरा मामला?

अमेरिका एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 ने 22 फरवरी को रात साढ़े 8 बजे न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए 14 घंटे की उड़ान भरी थी। विमान में 199 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। जब विमान कैस्पियन सागर के ऊपर था, तभी चालक दल को बम की धमकी के बारे में सतर्क किया गया। विमान को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी, जिसके बाद इतालवी सेना सतर्क हुई।

धमकी

उड़ान के 10 घंटे बाद मची हलचल

अमेरिकन एयरलाइंस को न्यूयॉर्क से उड़ान भरने के 10 घंटे बाद, धमकी के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद विमान को ब्लैक सी के पास अचानक मोड़ा गया और रोम की ओर ले गए। जैसे ही विमान इतालवी हवाई क्षेत्र के नज़दीक पहुंचा, वहां पहले से सतर्क इतालवी सेना के 2 लड़ाकू विमानों ने यात्री विमान को सुरक्षित निकाला और शाम 5:30 बजे सुरक्षित रूप से रोम के लियोनार्डो दा विंची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में उतरा गया।

निर्णय

कैसा था विमान में यात्रियों का हाल, विमान रोम उतारने का क्यों लिया गया निर्णय?

विमान को नजदीकी लैंडिंग साइट पर उतारने की जगह रोम क्यों ले जाया गया, इसको लेकर बताया जा रहा है कि रोम में अमेरिकन एयरलाइंस का परिचालन बेस है, इसलिए यह निर्णय लिया गया। मिशिगन से दिल्ली अपने परिवार से मिलने जा रहे विमान के यात्री नीरज चोपड़ा ने बताया कि दिल्ली उतरने से 3 घंटे पहले पायलट ने रोम की ओर मुड़ने की जानकारी दी, जिसके बाद विमान में तनाव का माहौल पैदा हो गया था।

सुरक्षित

यात्रियों को सोमवार को दिल्ली रवाना किया जाएगा

रोम हवाई अड्डे पर विमान को उतारने के बाद उसकी जांच की गई और घोषणा की गई विमान सोमवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। बताया जा रहा है कि विमान में बम की सूचना अफवाह पाई गई है। किसी प्रकार का कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि, विमान का डायवर्जन धमकी के कारण किया गया, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कि गयी है।

ट्विटर पोस्ट

विमान को दी गई सुरक्षा

ट्विटर पोस्ट

2 विमान रोम तक ले गए

ट्विटर पोस्ट

रोम हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरते यात्री