LOADING...
अमेरिका के रक्षा मंत्री और NSA की भारतीय समकक्षों से वार्ता, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

अमेरिका के रक्षा मंत्री और NSA की भारतीय समकक्षों से वार्ता, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Jan 28, 2021
08:42 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने के एक सप्ताह बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने अपने भारतीय समकक्षों से बात की है। बुधवार को अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने राजनाथ सिंह और NSA जैक सुलिवन ने अजित डोभाल से फोन पर बात की। अमेरिका में नए राष्ट्रपति के कार्यभार संभालने के बाद दोनों देशों के बीच हुई इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है।

वार्ता

NSA के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई?

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, डोभाल और सुलिवन के बीच आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा, साइबर सिक्योरिटी और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत के नजरिये से इन मुद्दों का सीधा जुड़ाव पाकिस्तान और चीन है। सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी द्विपक्षीय एजेंडे और आम वैश्विक चुनौतियों पर एक साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। दोनों NSA भारत-अमेरिका को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

वार्ता

15-20 मिनट तक हुई दोनों रक्षा मंत्रियों की बातचीत

वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री की राजनाथ सिंह के साथ हुई चर्चा को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ऑस्टिन ने सिर्फ दो दिन पहले अपना कार्यभार संभाला है। उसके बाद से उन्होंने अभी तक अमेरिका के नजदीकी सहयोगी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, NATO और यूनाइटेड किंगडम (UK) से ही बात की है। इनके बाद भारत पहला देश है, जहां उन्होंने रक्षा मंत्री से बात की है। ऑस्टिन की यह कॉल 15-20 मिनट तक चली थी।

Advertisement

बयान

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने को लेकर हुई बातचीत

ऑस्टिन के साथ हुई बातचीत के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि इस दौरान भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया गया। उन्होंने ट्वीट किया, "अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा मंत्री ऑस्टिन से बात की और उनकी नियुक्ति पर उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।" अभी यह पता नहीं चल सका है कि दोनों के बीच भारत और चीन के बीच चल रहे पूर्वी लद्दाख गतिरोध पर वार्ता के दौरान चर्चा हुई या नहीं।

Advertisement

बयान

अमेरिका की तरफ से बातचीत के बाद क्या कहा गया?

हालांकि, सूत्रों के अनुसार दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच हुई बातचीत में दूसरे बड़े मुद्दों के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और चीन पर खास ध्यान केंद्रित किया गया था। वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा ऑस्टिन ने भारत के रक्षा मंत्री से बातचीत की। उन्होंने भारत और अमेरिका के रक्षा संबंधों के प्रगति को रेखांकित किया और इस प्रगति को जारी रखने के लिए सहयोग के साथ काम करने की इच्छा जताई।

अमेरिका

बाइडन ने 20 जनवरी को संभाला था कार्यभार

याद दिला दें कि जो बाइडन ने 20 जनवरी को कार्यभार संभाला था। डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के उथल-पुथल भरे कार्यकाल के बाद ये पद संभाला है और उनके ऊपर एक बंटे हुए अमेरिका को फिर से एक करने की एक बेहद बड़ी चुनौती है। बाइडन के साथ कमला हैरिस ने भी 49वीं उप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। वह देश की पहली महिला, भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

Advertisement