
वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप के बाद हटाए गए DCP, प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पिछले दिनों एक स्नातक छात्रा के साथ 23 युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने वरिष्ठ IPS अधिकारी और पुलिस उपायुक्त (DCP) वरुणा जोन चंद्रकांत मीना को पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया है।
यह आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे से लौटने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के महानिरीक्षक (कार्मिक) ने जारी किया है।
कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी ने ली थी अपराध की जानकारी
शुक्रवार 11 अप्रैल को मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर थे। यहां उन्होंने हवाई अड्डे पर उतरते ही पुलिस आयुक्त, जिला अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से गैंगरेप मामले की जानकारी ली थी।
उन्होंने मामले से निपटने के तरीके पर कड़ी नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा था। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना रोकने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद यह कार्रवाई हुई है। अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
घटना
क्या है गैंगरेप का मामला?
पिछले दिनों वाराणसी के लालपुर क्षेत्र में एक मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी स्नातक में पढ़ने वाली बेटी के साथ 23 युवकों ने रेप किया और 7 दिन तक होटल में बंधक बनाकर रखा।
मां का आरोप है कि 23 युवकों ने उनकी बेटी के साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल तक रेप किया था।
पुलिस ने मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कुछ को गिरफ्तार किया है।