
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में स्नातक छात्रा से 23 लड़कों ने 7 दिन रेप किया, 6 गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक स्नातक छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ 23 युवकों ने 7 दिन तक रेप किया और उसका वीडियो बनाया।
घटना लालपुर क्षेत्र की है। छात्रा की मां ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ 29 मार्च से 4 अप्रैल तक 23 युवकों ने रेप किया है।
रेप
मां ने पुलिस को दी शिकायत में क्या बताया?
पीड़िता 18 साल की युवती है, वह 5 भाई-बहन हैं। वह पढ़ाई के साथ एक होटल के स्पा सेंटर में काम करती है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को उनकी बेटी काम से निकली थी, फिर 4 अप्रैल को घर पहुंची।
मां ने बताया कि युवती पहले भी घर से कुछ दिनों के लिए बाहर रहती थी, लेकिन 7 दिन बाहर रहने पर उन्होंने जानकारी ली तो बेटी ने पूरी बात बताई।
शिकायत
दोस्त ले गया था साथ
पीड़िता की मां ने बताया कि जब 29 मार्च को उनकी बेटी काम से लौट रही थी, तब रास्ते में उसका दोस्त राज विश्वकर्मा मिल गया, जो उसे घुमाने ले गया।
इस दौरान वह उनकी बेटी के साथ होटल में रुका और रेप किया। उसने वीडियो भी बनाया।
30 मार्च को उनकी बेटी होटल से जाने लगी तो राज के जानने वाले कुछ अन्य युवक होटल में आ गए और धमकी देकर बारी-बारी से रेप किया।
रेप
अगले दिन होटल में बुलाए कई लड़के
शिकायत में कहा गया कि लड़की का मोबाइल भी लड़कों ने छीन लिया, जिससे वह किसी को फोन नहीं कर सकी। इसके अगले दिन अन्य लड़कों को भी होटल में बुलाया गया।
आरोप है कि लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर वे मलदहिया स्थित कांटिनेंटलकैफे ले गए और वहां बेहोशी की हालत में रेप किया।
उसके बाद लड़कों ने एक कार लड़की को बैठाया, जिसमें पहले से बैठे युवकों ने उसका रेप किया और सड़क पर फेंक कर चले गए।
जांच
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पीड़िता की मां ने शिकायत में शिकायत में विश्वकर्मा के अलावा आयुष सिंह, दानिश खां, अनमोल, इमरान, शोएब, जैब, साजिद, सोहेल, जाहिर और 2 अन्य का नाम लिखाया है।
पुलिस ने साजिद, आयुष, दानिश, अनमोल, इमरान और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि बाकियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीम दबिश दे रही है। लड़की का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है।