मुजफ्फरनगर स्कूल वीडियो मामला: जांच पूरी होने तक स्कूल पर ताला, शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूल टीचर द्वारा मुस्लिम छात्र को दूसरे समुदाय के छात्रों से पिटवाने के मामले में अब सख्ती की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने तक स्कूल बंद रहेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भी भेजा है और स्कूल के मानकों को लेकर कई बिदुओं पर जवाब मांगा है।
बता दें कि ये पूरा मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था।
मान्यता
खत्म हो गई है स्कूल की मान्यता
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल ने साल 2019 में मान्यता ली थी, जो 3 साल के लिए वैध थी। मार्च, 2022 में ये खत्म हो गई थी और स्कूल ने इसे रिन्यू भी नहीं कराया। मान्यता में स्कूल को जिस घर से संचालित करने की बात कही थी, वो वहां से संचालित भी नहीं हो रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि स्कूल के छात्रों की पढ़ाई खराब न हो, इसलिए नजदीकी स्कूलों में उन्हें भर्ती किया जाएगा।
मामला
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेहा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या तृप्ति त्यागी ने UKG के मुस्लिम छात्र को कक्षा के दूसरे छात्रों से सजा दिलवाई।
पीड़ित छात्र ने 5 का पहाड़ा नहीं सुनाया था, जिसके बाद शिक्षिका ने उसे क्लास के दूसरे छात्रों से पिटवाया।
घटना के वीडियो में शिक्षिका मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करती भी सुनाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सफाई
वायरल वीडियो पर शिक्षिका ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका ने कहा, "वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है। हमारे स्कूल में कई छात्र मुस्लिम हैं, उस दिन वह बच्चा अपना होमवर्क करके नहीं लाया था और बच्चे के परिजनों के तरफ से कहा गया था कि इसपर सख्ती बरतें। मैं विकलांग हूं इसलिए मैंने अन्य 2-3 छात्रों से पिटाई करवाई, ताकि वह होमवर्क कर ले, क्योंकि परीक्षा आने वाली है। वह 2 महीने से अपना होमवर्क नहीं करके आ रहा था।"
राहुल
राहुल गांधी बोले- ये भाजपा का फैलाया केरोसिन
घटना पर राहुल गांधी ने कहा, "ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है। सरकार को बच्चे को मुआवजा देकर उसकी पढ़ाई सुरक्षित माहौल में कराना सुनिश्चित करना चाहिए।"
वरुण गांधी ने कहा, "ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है।"
टिकैत
नरेश टिकैत ने बच्चों को गले मिलवाया
घटना के बाद किसान नेता नरेश टिकैत भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने स्कूल का भी दौरा किया। गांव के ही एक घर में उन्होंने पीड़ित बच्चे और उसे थप्पड़ लगाने वाले दूसरे बच्चे को भी बुलवाया और दोनों को गले मिलवाया।
उन्होंने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा, "आपसी भाईचारे का माहौल खराब नहीं होने देंगे। 2013 की घटना के बाद से यहां आपस में प्यार-मोहब्बत है।"