
उत्तर प्रदेश: रामपुर में मूक-बधिर दलित बच्ची से गैंगरेप, निजी अंगों को सिगरेट से जलाया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 11 वर्षीय दलित बच्ची से बर्पर गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची मूक-बधिर है, जिसका रेप कर उसके निजी अंगों को सिगरेट से जलाया गया है।
घटना शाहबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उसी गांव का बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बच्ची के पिता गांव में ही खेती करते हैं।
घटना
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि बच्ची मंगलवार शाम को शौच के लिए खेत गई थी, लेकिन लौटकर वापस नहीं आई। वह सुनने और बोलने में अक्षम है, जिससे परिवार को काफी चिंता हो गई।
परिजनों ने बच्ची को खोजना शुरू किया, लेकिन कहीं नहीं मिली। बुधवार सुबह गांव के एक व्यक्ति ने लड़की को उसके घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में बेहोशी की हालत में पाया।
लड़की नग्न अवस्था में थी और उसका चेहरा सूजा हुआ था।
जांच
एक से ज्यादा लोगों ने किया रेप
व्यक्ति ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
बच्ची का मेडिकल परीक्षण करने वाली डॉक्टर का कहना है कि पीड़िता के साथ एक से ज्यादा लोगों द्वारा रेप का पता चला है और उसके निजी अंगों को भी चोट पहुंचाई गई है।
डॉक्टर का कहना है कि उसके चेहरे पर किसी चीज से मारा गया है, जिससे सूजन आई है। उसे हायर सेंटर भेजा गया है।
जांच
बच्ची को पड़ रहे दौरे
डॉक्टर का कहना है कि बच्ची के कपड़े खून से सने थे, वह काफी डरी हुई लग रही थी। डॉक्टर ने इसे उनके द्वारा देखे गए सबसे भयानक यौन अपराधों में से एक बताया है।
बच्ची की मां का कहना है कि वारदात के बाद से बच्ची को दौरे पड़ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमे लगाई गई हैं।
पुलिस सर्विलांस और CCTV फुटेज से तलाश कर रही है।