
उत्तर प्रदेश: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का कंरट फैलने से भगदड़, 2 की मौत
क्या है खबर?
उत्तराखंड में मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी बिजली का करंट फैलने से भगदड़ मच गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। घटना अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के 3 बजे घटी है। मृतकों में 22 और 25 वर्षीय दो युवक शामिल हैं। इसके अलावा 38 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि अब हालात सामान्य है। घायलों में 2 की हालत गंभीर है।
हादसा
बंदरों के कारण हुआ हादसा
श्रद्धालुओं ने बताया कि सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में काफी भीड़ थी। यहां बारिश से बचने के लिए टीन शेड लगाया गया है। सोमवार तड़के बंदरों ने टीन शेड के ऊपर गए बिजली के तारों को तोड़ दिया। तार टीन शेड और मंदिर के मुख्य गेट पर गिरा, जिससे करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई। भगदड़ में 28 लोग घायल हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी
बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत अवशानेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में बन्दर द्वारा विद्युत तार खींचकर टीनशेड पर गिरा देने से 2 की मौत 38 घायल होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी बाराबंकी ने क्या कहा देखे #बाराबंकी @ajitanjum @CMOfficeUP @priyarajputlive @SudeepKumarVe10 pic.twitter.com/bbrvEJYCRC
— Shravan Chauhan (@ShravanChauhanp) July 28, 2025
हादसा
एक दिन पहले हरिद्वार में हुआ था हादसा
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अत्यधिक भीड़ होने के बाद करंट की अफवाह फैली, जिसके बाद सीढ़ियों वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई। हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए। पहले बताया जा रहा था कि मंदिर मार्ग पर अचानक एक बिजली का तार गिर गया था। इस वजह से करंट फैल गया और लोग बचने के लिए भागने लगे, जबकि मंदिर प्रशासन ने इसे नकारा है।