Page Loader
अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई
अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी (फाइल तस्वीर)

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

लेखन गजेंद्र
Apr 15, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल से मिली धमकी के बाद पुलिस ने परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि राम मंदिर को धमकी सोमवार रात को मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। धमकी के बाद राम मंदिर में तलाशी अभियान भी चलाया गया था।

धमकी

तमिलनाडु से मिली है धमकी

खबरों के मुताबिक, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी तमिलनाडु के एक शख्स ने दी है, जिसने अंग्रेजी में पत्र लिखा था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और डॉग स्क्वॉयड को तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि अयोध्या के अलावा बाराबंकी और अन्य पड़ोसी जिलों में भी बम धमाके की धमकी दी गई है।

धमकी

10 से 12 जिलों को मिली है धमकी

ABP न्यूज के मुताबिक, अयोध्या के अलावा उत्तर प्रदेश के करीब 10 से 12 जिलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सभी धमकियां स्थानीय जिला अधिकारियों के ऑफिशियल ईमेल पर मिली है। अलीगढ़ में भी धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई औऱ डॉग स्क्वॉयड से पूरे परिसर की जांच कराई गई। बता दें कि अयोध्या में पिछले साल सबसे अधिक 13.3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।