आगरा: TCS प्रबंधक के आत्महत्या से पहले पत्नी ने ससुराल को सूचित किया, नशे में था
क्या है खबर?
आगरा में पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर अपनी जान देने वाले टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) के रिक्रूटमेंट प्रबंधक मानव शर्मा की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ।
शर्मा ने आत्महत्या से पहली अपनी पत्नी निकिता शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की थी और उसे फांसी के बारे में बताया था।
निकिता ने इसकी सूचना मानव की बहन अकांक्षा को दी, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया। दोनों की व्हाट्सऐप बातचीत सोशल मीडिया पर सामने आई है।
बयान
पत्नी निकिता ने क्या कहा?
निकिता ने वीडियो में बताया, "जिस दिन मानव ने आत्महत्या की वह मुझे घर छोड़कर गए थे। मैंने वीडियो देखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी की वजह से ऐसा कर रहे हैं। वह मेरा पास्ट था। शादी के बाद की कोई बात नहीं थी। ये बात सुनकर वो काफी शराब पीते थे। हल्ला मचाते थे, खुद को 3 बार फांसी लगाने की कोशिश की। मैंने खुद उनका फंदा काटा था। मैंने उनको बचाया था।"
बयान
आगे क्या बोलीं निकिता?
निकिता ने आगे कहा, "मैं उनको बचाकर आगरा लाई। वो मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए और उसी रात उन्होंने वो सब किया। मुझे वो शराब पीकर मारते थे। हाथ काटते थे। एक बार मेरी भी तो सुनो। मैंने उनके माता-पिता को बताया था। उन्होंने कहा कि ये तुम दोनों पति-पत्नी का मसला है। जिस दिन वो मरा, उस दिन मैंने उसकी बहन को फोन कर बताया था कि मानव फांसी लगाने जा रहा है। उन्होंने ध्यान नहीं दिया।"
ट्विटर पोस्ट
मानव शर्मा की पत्नी का वीडियो
Nikita Sharma, wife of TCS employee Manav Sharma who committed suicide, said –
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 28, 2025
‘That was my past. Things were there before marriage. He had tried to commit suicide many times before. I had saved him many times.
1/2pic.twitter.com/TDPoo8PMWa https://t.co/NoVkWkbiDy
संदेश
निकिता और मानव की बहन के बीच बातचीत सामने आई
मानव के आत्महत्या से पहले निकिता और मानव की बहन आकांक्षा की बातचीत व्हाट्सऐप पर हुई थी, जिसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आ आये हैं।
बातचीत से पता चलता है कि मानव ने जिस आत्महत्या की उस दिन नशे में था।
निकिता ने आकांक्षा आत्महत्या के बारे में कु छ कदम उठाने को कहा था, लेकिन आकांशा ने इसे काफी हल्के में लिया।
निकिता ने जब ये बात अपने ससुर को बताने को कही तो आकांक्षाने मना कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
निकिता और मानव की बहन की बातचीत की चैट वायरल
Manav Sharma Suicide Case: It is evident that Manav was under extreme influence of alcohol. It is also evident that his wife Nikita made desperate pleas to his sister to stop him who asked her to ignore.
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) February 28, 2025
Their dispute was over Nikitas affair before marriage. There is no proof… pic.twitter.com/RacSDajB5V