
मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार दुर्घटना का शिकार, 1 की मौत
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार ने मंगलवार को एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उ सवार 3 बच्चे घायल हैं।
घटना के समय मंत्री का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रहा था। कार का एयरबैग खुलने से मंत्री बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनके पैर में हल्की चोट आई है।
मंत्री के साथ बैठे भाजपा के कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
मंत्री पटेल छिदवाड़ा से जनसंपर्क कार्यक्रम निपटा कर नरसिंहपुर लौट रहे थे, तभी सिंगोड़ी बाईपास के पास 3 बच्चों को निजी स्कूल से ला रहे शिक्षक की बाइक उनकी कार के सामने आ गई।
बाइक को बचाने के चक्कर में कार चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे कार बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के नीचे आ गई।
हादसे में शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी (35) की मौत हुई है, जबकि 3 बच्चे निखिल, संस्कार और जतिन घायल हुए हैं।
जांच
नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं पटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में मंत्री की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में घायल एक बाइक सवार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, मंत्री दूसरी कार से रवाना हो गए।
बता दें कि पटेल नरसिंहपुर से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वह इस समय चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।