अगली खबर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली, 5 महीने में तीसरी धमकी
लेखन
गजेंद्र
May 16, 2023
06:12 pm
क्या है खबर?
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार शाम को धमकी भरा फोन आया। फोन पर गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री के कार्यालय की ओर से दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धमकी देने वाले की तलाश जारी है।
इससे पहले भी गडकरी को 3 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
धमकी
5 महीने में मिली तीसरी बार धमकी
केंद्रीय मंत्री गडकरी को पिछले 5 महीने में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले 14 जनवरी और 21 मार्च को उनके महाराष्ट्र के नागपुर स्थित आवास पर धमकी भरा फोन कॉल आया था।
धमकी देने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम के गिरोह का बताया था और 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। धमकी देने वाले की पहचान जयेश पुजारी के तौर पर हुई थी, जो कर्नाटक के बेलगांव की जेल में बंद था।