संसद के विशेष सत्र के बीच आज शाम केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक
संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र के बीच खबर आई है कि केंद्र सरकार ने सोमवार शाम को करीब 6ः30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट की बैठक बुलाने के कारणों पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है और न ही इसका कोई एजेंडा सामने आया है। चर्चा है कि बैठक में संसद में पेश होने वाले विधयकों पर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि ये कैबिनेट की नियमित बैठक नहीं है।
बैठक की जानकारी के बाद कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां हरकत में
अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। चर्चा है कि सरकार महिला आरक्षण विधेयक को लेकर फैसला ले सकती है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार दबाव बना रही हैं। कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी की बैठक में भी महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया था। उसकी रणनीति है कि अगर सरकार महिला आरक्षण विधेयक पेश करती है तो वह उसका पूरा श्रेय भाजपा को न लेने दे।
आज से ही शुरू हुआ है संसद का विशेष सत्र
संसद का विशेष सत्र आज 18 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेगा। आज पुराने संसद भवन से कार्यवाही शुरू हुई, जिसे कल 19 सितंबर को नए संसद भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यवाही शुरू होने पर संसद के ऐतिहासिक पलों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने पुराने प्रधानमंत्रियों और संसद में लिए गए फैसलों को याद किया। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी सराहना की।