
कानपुर: बेकाबू बस ने रौंदे दर्जनों लोग और वाहन, 6 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने दर्जनों लोगों को रौंद डाला। बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी और बाइक-स्कूटी के परखच्चे उड़ा दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस ने लगभग 15 लोगों को टक्कर मारी, जिनमें से छह की मौत हो गई है, वहीं बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति नाजुक है।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
हादसा
टाटमिल चौराहे के पास हुआ हादसा
घटना कानपुर के टाटमिल चौराहे पर लगभग आधी रात को हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर नगर की तरफ जा रही थी। लेकिन जैसे ही ये टाटमिल चौराहे पर फ्लाईओवर से उतरी, यह विपरीत दिशा में भागने लगी।
बस ने पहले कार, बाइक और स्कूटी को टक्कर मारी और फिर चौराहे के ट्रैफिक बूथ से जा टकराई। अंत में ये चकेरी की तरफ से आ रहे एक डंपर से टकराकर रुक गई।
जानकारी
बस ने लगभग आठ वाहनों को मारी टक्कर
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, बस ने लगभग आठ वाहनों को टक्कर मारी। इनमें एक स्विफ्ट कार, दोे बाइक, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और एक डंपर शामिल हैं। हादसे में स्विफ्ट कार का पिछला हिस्सा लगभग खत्म हो गया।
मौत
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
घटना में छह लोगों की मौत हुई है, वहीं नौ लोग घायल हुए हैं। हालांकि सिर्फ चार मृतकों की शिनाख्त हो पाई है।
इनमें लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) और उसका दोस्त ट्विंकल (30) भी शामिल हैं जो अपने एक अन्य दोस्त के साथ एक स्कूटी से जा रहे थे।
घटना के समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार असलान (20) की भी हादसे में मौत हो गई। नौबस्ता निवासी अजीत कुमार (60) की भी जान गई।
घायल
शादी समारोह से लौट रहा परिवार भी हुआ घायल
हादसे में शादी समारोह से लौट रहा धनकुट्टी का एक परिवार भी घायल हुआ है। ये सभी जेन कार में सवार थे और बस ने उनमें भी टक्कर मारी। कार में विनय शुक्ला, उसकी पत्नी आरती, जीजा राकेश त्रिपाठी और बहन नीलू सवार थे।
पुलिस के अनुसार, बस चालक हादसा होते ही मौके से फरार हो गया और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस घटना की वजहों का पता लगाने के लिए CCTV कैमरे खंगाल रही है।
प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।