राम मंदिर के उद्घाटन पर गले लगकर रो पड़ीं उमा भारती समेत 3 साध्वी, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है। इस मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़ीं 3 प्रखर हिंदुत्ववादी नेताएं मिलीं तो अपने आंसू रोक नहीं पाईं। इनमें मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा और साध्वी निरंजन ज्योति शामिल रहीं। तीनों आपस में गले मिलकर रोईं। उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा की 1990 के दशक में राम मंदिर के आंदोलन में प्रमुख भूमिका रही थी।
उमा और ऋतंभरा की क्या थी आंदोलन में भूमिका?
6 दिसंबर, 1992 को जब देशभर के हजारों कारसेवक अयोध्या पहुंचे थे, तब उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ही कारसेवकों में जोश भर रही थीं। उनके भाषण और साक्षात्कार के वीडियो उस समय टीवी चैनलों पर चल रहे थे और अखबारों में प्रकाशित हो रहे थे। दोनों ने आंदोलन को अलग रूप देने में अपनी भूमिका निभाई और नारों के जरिए इसे घर-घर तक पहुंचा दिया। उनके कई बयान और नारे काफी विवादित भी रहे थे।