प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश आने का न्योता दे सकता है यूक्रेन, बताया विश्वगुरू
क्या है खबर?
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचीं। यहां उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूक्रेन बुलाने की संभावना जताई।
झापरोवा ने मीडिया से कहा, "अगर मेरे राष्ट्रपति की बात प्रधानमंत्री मोदी से होती है तो वे उनको यूक्रेन आने का न्योता जरूर देंगे। मुझे लगता है कि वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरू है। मूल्यों और न्याय के लिए लड़ते हुए हमने यही महसूस किया है।"
दौरा
सच्चे विश्वगुरू के पास यूक्रेन का समर्थन ही एकमात्र विकल्प- झापरोवा
भारत पहुंचने पर झापरोवा की मुलाकात विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय मिश्रा से हुई। दोनों ने द्विपक्षीय हितों और यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर बात की।
भारत पहुंचने पर उन्होंने ट्वीट किया, 'संतों और गुरुओं को जन्म देने वाली भूमि पर आकर खुशी हुई। आज भारत विश्वगुरु और मध्यस्थ बनना चाहता है। हमारे मामले में एक बहुत स्पष्ट तस्वीर है: निर्दोष के खिलाफ हमलावर। सच्चे विश्वगुरु के पास यूक्रेन का समर्थन करना ही एकमात्र विकल्प है।'