
उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब मोबाइल ले जाने पर पाबंदी, लगेगा जुर्माना
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर परिसर में अब मोबाइल फोन और बैग ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगेगा। यह आदेश सभी श्रद्धालुओं के साथ मंदिर के पुजारियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए भी लागू रहेंगे।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और जिला कलक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसे 20 दिसंबर, 2022 से लागू किया जाएगा।
फैसले
बैठक में लिए गए कई अन्य जरूरी निर्णय
बैठक में फैसला लिया गया कि 24 दिसंबर, 2022 से 5 जनवरी, 2023 तक महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पर्यटकों के लिए AC इलेक्ट्रिक बस चलाने और कॉलसेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।
बता दें, महाकाल 12 ज्योर्तिलिंग में शामिल है। यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में इंस्टाग्राम रील्स बनाने को लेकर विवाद हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन कर चुके हैं।