उदयपुर हत्याकांड: जयपुर कोर्ट के बाहर भीड़ ने किया आरोपियों पर हमला, कपड़े भी फाड़े
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गर्दन काटकर निर्मम हत्या करने वाले चार आरोपियों को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट के बाहर उत्तेजित भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी के बीच चारों आरोपियों पर हमला बोल दिया। भीड़ ने आरोपियों के कपड़े भी फाड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने सख्ती करते हुए दोनों आरोपियों को भीड़ से बचाया।
भीड़ ने किया आरोपियों पर हमला
क्या है उदयपुर हत्याकांड?
उदयुपर में बीते मंगलवार को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नामक दो हमलावरों ने कन्हैयालाल तेली नामक टेलर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी दुकान पर आए थे और यहीं वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी बनाया। दोनों हमलावर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण टेलर से नाराज थे।
आरोपियों ने प्रधानमंत्री मोदी को भी दी थी धमकी
हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, "नरेंद्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाई है और बुझाएंगे हम, इंसाअल्लाह मैं रब से दुआ करता हूं कि यह छुरा तेरी गर्दन तक जरूर पहुंचेगा।"
कोर्ट परिसर में वकीलों ने नारेबाजी कर की फांसी की मांग
मामले की जांच NIA को मिलने के कारण शाम को पुलिस आरोपी रियाज, गौस मोहम्मद, मोहसिन खान और आसिफ हुसैन को कड़ी सुरक्षा के घेरे में कोर्ट लेकर पहुंची थी। इस दौरान वहां वकीलों की भीड़ मौजूद थी और उनकी आंखों में आरोपियों के प्रति गुस्सा साफ देखा जा सकता था। वकीलों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'कन्हैया के हत्यारों को फांसी दो' के नारे भी लगाए। इस दौरान पुलिस ने मानवीय चेन बनाकर आरोपियों को सुरक्षा दी।
भीड़ ने कोर्ट के बाहर किया आरोपियों पर हमला
आरोपियों को कोर्ट के बाहर लाते ही उत्तेजित भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। ऐसे में पुलिस ने आनन-फानन में सख्ती दिखाते हुए आरोपियों को भीड़ से बचाव और पुलिस वैन में बैठा दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इससे पहले कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन के NIA रिमांड पर सौंप दिया। अब NIA टीम आरोपियों से मामले में गहन पूछताछ करेगी।
अभी भी फरार है एक आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड में कुल पांच आरोपी शामिल थे। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पांचवां आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से उसका पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मोहसिन और आसिफ ने दो अलग-अलग बाइक पर रियाज और गौस को कन्हैयालाल की दुकान से लगभग 70 मीटर दूर उतारा था। रियाज और गौस दुकान मे चले गए, जबकि वो दोनों वहीं खड़े थे।
शुरुआती जांच में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
इससे पहले शुरुआती जांच में दोनों हमलावरों के कराची स्थित सुन्नी इस्लामिक संगठन दावत-ए-इस्लामी से लिंक होने की बात सामने आई थी। दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से संबंधित है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे सुन्नी इस्लाम के सूफी-बरेलवी संप्रदाय से जुड़े हैं जिसके दावत-ए-इस्लामी के साथ करीबी संबंध हैं। यह संगठन पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून का समर्थन करता है। इसी कनेक्शन को देखते हुए NIA को जांच सौंपी गई है।