
केरल: ट्रेन में यात्रियों को आग लगाने के आरोपी पर UAPA लगाया गया
क्या है खबर?
केरल के कोझिकोड में ट्रेन में यात्री को आग लगाने के आरोपी शाहरूख सैफी पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नोएडा निवासी सैफी को केरल से 1,000 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के रत्नागिरी से पकड़ा गया था। उसे केंद्रीय खुफिया एजेंसी और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद सैफी ने पुलिस से अपना जुर्म कबूल लिया था।
कार्रवाई
एक नवजात समेत 3 यात्रियों की हुई थी मौत
सैफी पर आरोप है कि उसने एलाथुर के पास अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के D1 डिब्बे में एक यात्री पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण 3 लोगों की मौत हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, उनको रेलवे ट्रैक से 3 लोगों की लाश बरामद हुई और मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति शामिल था। आशंका है कि इनकी मौत भागने से हुई।