केरल: ट्रेन यात्रियों में आग लगाने की घटना हो सकती है आतंकी साजिश, जानें क्या-क्या हुआ
केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन में आगजनी की घटना की जांच के लिए मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पुलिस से विशेष जांच दल (SIT) गठित करने को कहा है। बीते रविवार को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में एक सनकी शख्स ने यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी था। इस घटना में 8 लोग झुलसे थे और रेलवे ट्रैक से 3 लोगों की लाश भी बरामद हुए थे। आइये जानते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ।
क्या है मामला?
रविवार रात करीब 9:45 बजे केरल के कोझिकोड में अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में एक शख्स ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और वह सब जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में कम से कम 8 लोग झुलस गए, जबकि पुलिस को रेलवे ट्रैक से 3 शव बरामद हुए। अभी आरोपी नहीं पकड़ा गया है।
मृतकों में महिला और बच्चा भी शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को आज रेलवे ट्रैक से 3 लोगों की लाश बरामद हुई है और मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति शामिल है। पुलिस को आशंका है कि आग लगने के बाद इन लोगों ने चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की होगी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को रेलवे ट्रैक से एक बैग भी मिला है, जिससे एक पेट्रोल की बोतल बरामद हुई है।
आतंकी साजिश का शक क्यों?
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी और इस घटना में किसी आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। एक यात्री के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी का एक स्केच भी जारी किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभावित पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
घटना पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री विजयन ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि केरल सरकार रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय से यात्री सुरक्षा के मामले में हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (DGP) के निर्देशन में इस मामले की जांच चल रही है और मामले में SIT गठित करने के आदेश दिये गए हैं।
पुलिस प्रमुख ने कहा- कुछ अहम सुराग हाथ लगे
केरल के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच के लिए SIT गठित की जाएगी और इस घटना के पीछे कोई आतंकी साजिश थी या नहीं, यह जांच का विषय है और इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने कहा, "इस मामले में CCTV कैमरों की फुटेज की पड़ताल में हमारे हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
केरल कांग्रेस के अध्यक्ष और कन्नूर से सांसद के सुधाकरन ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। उन्होंने आगजनी में पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग भी की है।
केरल भाजपा अध्यक्ष ने की मामले की गहन जांच की मांग
केरल भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि ट्रेन के अंदर आग लगाने की घटना दिल दहला देने वाली है। सुरेंद्रन ने कहा कि जांच एजेंसियों को इसकी गहन जांच करनी चाहिए कि कहीं इसके पीछे कोई देश विरोधी ताकत तो नहीं है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज में आरोपी शख्स के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी दिख रहा है, जो इस घटना को और भी संदिग्ध बनाता है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है। वह घटना की जांच के लिए एक SIT का गठन कर रहे हैं। रेलवे पुलिस के साथ राज्य पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। हम दोषियों को जरूर पकड़ेंगे और उन्हें गिरफ्तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।" उन्होंने कहा, "रेल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"