Page Loader
हैदराबाद: दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, कम से कम 20 लोग घायल

हैदराबाद: दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, कम से कम 20 लोग घायल

Nov 11, 2019
01:31 pm

क्या है खबर?

हैदराबाद में एक भीषण रेल हादसा हुआ है। सोमवार सुबह यहां के काचेगुडा स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) ट्रेन आपस में भिड़ गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की खबर है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चला रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए।

अनुमान

गलत सिग्नल मिलने के कारण हुआ हादसा

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, करनूल सिटी-सिकंदराबाद हुंडरी एक्सप्रेस काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। इसी दौरान सामने से आ रही लिंगमपलि-फलकनुमा ट्रेन की इससे भिड़ंत हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर से लिंगमपलि-फलकनुमा ट्रेन के तीन डिब्बे और एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे बेपटरी हो गए। बताया जा रहा है कि गलत सिग्नल दिए जाने के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर ने स्पीड कम की थी, लेकिन वह ब्रेक लगाने मे असफल रहा।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

जानकारी

हादसे के बाद कई ट्रेनें डायवर्ट

हादसे के बाद इस रूट से जाने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारी ट्रैक की मरम्मत करवाने में लगे हैं। बता दें कि काचेगुडा स्टेशन हैदराबाद के तीन सेंट्रल स्टेशन में से एक है।