बिहार: वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक ने धार्मिक कार्यक्रम को रौंदा, बच्चों समेत 12 की मौत
क्या है खबर?
बिहार के वैशाली में रविवार रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक धार्मिक कार्यक्रम को रौंद डाला। घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।
शक है कि ड्राइवर शराब पीकर ट्रक चला रहा था, हालांकि इस बात की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो सकेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
दुर्घटना
स्थानीय देवता की पूजा करने के लिए सड़क किनारे जमा हुए थे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना रविवार रात लगभग 9 बजे वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नयागंज 28 टोला में हुई।
पास के ही सुल्तानपुर गांव में कुछ दिन बाद एक शादी थी और परंपरा के तरह भूमिया बाबा की पूजा करने के लिए ग्रामीण सड़क किनारे पीपल के एक पेड़ के सामने इकट्ठा हुए थे।
इसी बीच पास के महनार-हाजीपुर हाईवे से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी तरफ आ गया और उन्हें रौंद डाला।
घटना के बाद
मौके पर मची चीख-पुकार, गुस्साए लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने खास लोगों को ढूढ़ने लगे।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस देरी से पहुंची, इसलिए उन्होंने गुस्से में नारेबाजी भी की।
वैशाली के पुलिस प्रमुख मनीष कुमार ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है।
घायलों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर स्थिति वालों को पटना भेजा जाएगा।
जानकारी
RJD स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थानीय विधायक मुकेश रोशन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं बाकी तीन की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई।
प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति ने जताया घटना पर दुख, प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बिहार सरकार
नीतीश कुमार ने की 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है और मुआवजे की घोषणा की है।
उन्होंने लिखा, 'वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है और उन्हें 5-5 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।'
ट्विटर पोस्ट
तेजस्वी यादव ने भी घटना पर दुख प्रकट किया
आज रात्रि हाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूँ। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 20, 2022
सड़क दुर्घटनाएं
न्यूजबाइट्स प्लस
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में देश में 4.03 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1,55,622 मौतें हुईं। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 24,711 मौतें हुईं, वहीं तमिलनाडु में सबसे अधिक 57,090 सड़क दुर्घटनाएं हुईं।
इससे पहले 2020 में देश में 3.66 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं जिनमें 1,31,714 लोगों की मौत हुई।
विश्व बैंक के अनुसार, भारत में हर साल औसतन 4.5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।