अयोध्या जा रहे पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग, सड़क पर होने लगी आतिशबाजी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार तड़के पटाखों से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इसके बाद सड़क पर आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।
घटना पुरवा कोतवाली के खरगी खेड़ा गांव के पास हुई। आग लगने का कारण ट्रक से निकली चिंगारी बताई जा रही है। इस दौरान लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें जलता हुआ ट्रक और आतिशबाजी दिख रही है।
आतिशबाजी
तमिलनाडु से अयोध्या जा रहा था ट्रक
न्यूज 18 के मुताबिक, तमिलनाडु का ये ट्रक पटाखे लेकर अयोध्या जा रहा था। आग लगते ही ट्रक चालक ने वाहन को सुनसान जगह पर खड़ा कर दिया और कूदकर अपनी जान बचाई।
करीब 3 घंटे तक आतिशबाजी होती रही। इस दौरान दिवाली जैसा नजारा दिखा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
संभावना है कि राम मंदिर के उद्घाटन पर आतिशबाजी के लिए पटाखों को अयोध्या लाया जा रहा था।
ट्विटर पोस्ट
आतिशबाजी का नजारा
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आतिशबाजी के लिए पटाखों से भरा ट्रक अयोध्या जा रहा था. उन्नाव के पास ट्रक में आग लग गया. फिर क्या आतिशबाजी शुरू हो गई. pic.twitter.com/Yu52RSmTib
— Priya singh (@priyarajputlive) January 17, 2024