राजस्थान: भरतपुर में खराब होकर खड़ी बस से टकराया ट्रक, 11 यात्रियों की मौत
क्या है खबर?
राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस खड़ी थी, जिसमें ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं।
घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर हंतारा के पास घटी। मृतकों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। सभी गुजरात के भावनगर के बताए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी बस गुजरात के भावनगर से जयपुर होते हुए मथुरा-वृंदावन जा रही थी। सुबह करीब 5ः00 बजे बस भरतपुर-आगरा राजमार्ग पर खराब हो गई।
चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया और कुछ यात्रियों के साथ बस से नीचे उतर गया। चालक और उसके साथी बस को सही कर रहे थे कि अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी और लोगों को कुचलते हुए भाग गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर दुख
राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2023