Page Loader
राजस्थान: भरतपुर में खराब होकर खड़ी बस से टकराया ट्रक, 11 यात्रियों की मौत
राजस्थान के भरतपुर में ट्रक के बस में टक्कर मारने से 11 की मौत

राजस्थान: भरतपुर में खराब होकर खड़ी बस से टकराया ट्रक, 11 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 13, 2023
10:34 am

क्या है खबर?

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस खड़ी थी, जिसमें ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर हंतारा के पास घटी। मृतकों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। सभी गुजरात के भावनगर के बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी बस गुजरात के भावनगर से जयपुर होते हुए मथुरा-वृंदावन जा रही थी। सुबह करीब 5ः00 बजे बस भरतपुर-आगरा राजमार्ग पर खराब हो गई। चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया और कुछ यात्रियों के साथ बस से नीचे उतर गया। चालक और उसके साथी बस को सही कर रहे थे कि अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी और लोगों को कुचलते हुए भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर दुख