त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव की हत्या का प्रयास करने वाले तीन युवक गिरफ्तार
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की हत्या करने का प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को जब मुख्यमंत्री आपने आवास के बाहर शाम को टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान कार लेकर उनके सुरक्षा घेरे में घुसे तीन युवकों ने उन्हें कार से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन मुख्यमंत्री के एक तरफ हो जाने से उनकी जान बच गई। इस मामले में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने किया था मुख्यमंत्री को कार से टक्कर मारने का प्रयास
NDTV के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री देब अपने आधिकारिक आवास श्यामाप्रसाद मुखर्जी लेन के निकट गुरुवार को शाम की सैर पर निकले थे। वह घूम रहे थे उसी दौरान कार में सवार तीन युवक उनके सुरक्षा घेरे में घुस गए। गाड़ी जैसे ही देब के पास से तेज गति से गुजरी तो वह एक तरफ कूद गए। इससे मुख्यमंत्री की जान तो बच गई, लेकिन इस घटना में उनका एक सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपनी कार को तेज गति से चलाते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने कार के नंबरों के आधार पर काम मालिक का पता लगाया और उससे पूछताछ की। जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने उसी रात तीनों आरोपियों को केरचौमुहानी से गिरफ्तार कर लिया और वारदात में काम ली गई कार को भी जब्त कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुख्यमंत्री की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपी पॉल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सहायक लोक अभियोजक विद्युत सूत्रधार ने बताया कि तीनों आरोपियों की उम्र 20 साल से अधिक है और उनके इरादों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
कोर्ट से की थी आरोपियों को रिमांड पर भेजने की मांग- सूत्रधर
सूत्रधर ने कहा, "हमने पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने उन्हें 19 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब पुलिस मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में गाड़ी चलाने के पीछे के मकसद को जानने के लिए उनसे जेल में पूछताछ करेगी।" उन्होंने कहा पुलिस घटना के पीछे किसी अन्य का हाथ होने की जांच के लिए भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने इसमें किसी अन्य की मिलिभगत की भी संभावना जताई है।