राजस्थान: आदिवासी महिला को उसके पति ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने पहले उसकी पिटाई की और फिर निर्वस्त्र कर पूरे गांव में ग्रामीणों के सामने घुमाया। इस दौरान महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने भी महिला के पति को नहीं रोका।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, महिला की 1 वर्ष पहले शादी हुई थी और उसका पड़ोस के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
NDTV के मुताबिक, महिला कुछ समय से युवक के साथ रह रही थी, जिससे नाराज होकर उसके ससुरालवाले उसे जबरदस्ती घर वापस ले आए और मारपीट करते हुए निर्वस्त्र कर दिया।
गौरतलब है कि यह घटना 31 अगस्त की शाम को हुई थी, जिसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया।
मामला
4-5 महीने की गर्भवती है महिला- पुलिस
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि पीड़ित महिला और आरोपी पति दोनों आदिवासी समुदाय से हैं।
उन्होंने कहा कि मामले में करीब 13 आरोपी हैं, जिनमें से 10 की पहचान हो गई है।
बांसवाड़ा रेंज की IG एस परिमाला ने कहा कि महिला 4-5 महीने की गर्भवती भी है और 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई थी, जिसके कारण उसका पति और ससुरालवाले काफी समय से नाराज चल रहे थे।
बयान
मुख्य आरोपी समेत 8 लोग हुए गिरफ्तार
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया है कि मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया था और मुख्य आरोपी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने पति कान्हा गमेती समेत सूरज, बेनिया, नेतिया, नाथू और महेंद्र के खिलाफ जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने और निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला दर्ज करवाया था।
निंदा
मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले में आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'पुलिस महानिदेशक को ADG क्राइम को मौके पर भेजने और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी।'
बयान
राजस्थान में महिला सुरक्षा हो रही नजरअंदाज- नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी।'
संज्ञान
NCW ने लिया मामले का संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया है।
NCW ने कहा कि दो दिन पहले हुई घटना के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता अस्वीकार्य है और पुलिस को एक विस्तृत 5 दिनों के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
NCW की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने राजस्थान के DGP को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और IPC की आवश्यक धाराओं के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
अपराध
न्यूजबाइट्स प्लस
राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कई मामले वीभत्स सामने आ चुके हैं, जिन्हें लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है।
पिछले महीने भीलवाड़ा में एक 14 साल की लड़की का जला हुआ शव मिला था, जिसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था।
इससे पहले 14 जुलाई को करौली में एक लड़की को गोली मारी गई और तेजाब छिड़ककर उसका शव कुएं में फेंक दिया गया।