भोपाल में 12 वर्षीय बच्ची का 40,000 रुपये में सौदा कर शादी का प्रयास, 5 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का उसके परिवार ने 40,000 रुपये में सौदा कर दिया और उसकी शादी कराने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दूल्हा, उसके माता-पिता और लड़की के माता-पिता शामिल हैं। उनके खिलाफ मानव तस्करी और बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लड़की के माता-पिता को 20,000 रुपये अग्रिम राशि मिली थी।
लड़की के मना करने के बावजूद हो रही थी शादी
पुलिस ने बताया कि 26 जून को महिला और बाल कल्याण विभाग की ओर से गुनगा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह की सूचना मिली थी। 27 जून को टीम ने वहां पहुंचकर समारोह रुकवाया। पुलिस ने बताया कि मौके पर लड़की की हल्दी की रस्म चल रही थी। जानकारी लेने पर पता चला कि 12 वर्षीय लड़की की शादी 27 वर्षीय युवक से तय है। लड़की ने शादी का विरोध किया था, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई।