मध्य प्रदेश: आदिवासी बच्चों के पैर में चप्पल की जगह पॉलीथीन, फोटोग्राफर ने की मदद
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ दिख रही है। बच्चों ने गर्मी से बचने के लिए पैरों में पॉलीथीन बांध रखी है।
तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'आदिवासी महिला अपने 3 बच्चों के साथ पति का इलाज कराने श्योपुर आई है। धूप में बच्चे पैर में पॉलीथीन बांधकर घूम रहे थे। फोटोग्राफर इंसाफ कुरैशी ने बच्चों को चप्पलें पहनाई।'
मजबूरी
आदिवासी महिला की दुर्दशा पर लोगों ने उठाए सवाल
ट्विटर यूजर ने लिखा कि महिला आदिवासी विकास खंड कराहल से श्योपुर अपने पति का इलाज कराने के लिए आई है।
तस्वीर में दिख रहा है कि महिला एक बच्चे को गोद में लिए है, जबकि 2 अन्य बच्चे उनके साथ हैं। दोनों बच्चों ने पैरों में पॉलीथीन बांधी हुई है। हरिभूमि के फोटोग्राफर कुरैशी ने उनके पति के इलाज में भी मदद की।
बता दें कि इससे पहले भी आदिवासी लोगों की कई मार्मिक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें पैरों में पॉलीथीन बांधे आदिवासों बच्चों की तस्वीरें
तस्वीर है कि बदलती नहीं, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल से पति का इलाज कराने श्योपुर आयी तीन बच्चों की माँ, रविवार दोपहर में शहर की सड़कों पर चिलचिलाती धूप में बच्चों के पैरों में पॉलीथिन बांधकर घूम रही थी, आदिवासी सहरिया महिलाओं की बेहतरी के लिये सरकार ने… pic.twitter.com/YrvNFWdQNQ
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 22, 2023