Page Loader
मध्य प्रदेश: सिगरेट के पैसे मांगने पर चार युवकों ने की दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या
मध्य प्रदेश में सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या।

मध्य प्रदेश: सिगरेट के पैसे मांगने पर चार युवकों ने की दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या

Oct 16, 2021
09:04 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चार दबंगों द्वारा महज सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में तलाशी अभियान चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा रोष व्याप्त है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।

घटना

सिगरेट के पैसे मांगने पर आरोपियों ने की पिटाई

देवलोंद थाना प्रभारी केएन बंजारे ने बताया कि खाड़ नगर परिषद के वार्ड एक की MPEB कॉलोनी निवासी अरुण कुमार सोनी उर्फ पप्पू सोनी की चौराहे पर दुकान है। शुक्रवार रात करीब 08:30 बजे वह दुकान पर अकेला ही था। इसी बीच विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान और पंकज वैश्य ने दुकान से सिगरेट ले ली। पप्पू के पैसा मांगने पर चारों ने विवाद शुरू कर दिया। उसके बाद चारों ने पप्पू की बेरहमी से पिटाई कर दी।

मौत

अस्पताल में हुई पप्पू की मौत

थानाप्रभारी ने बताया कि पप्पू के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो चारों आरोपियों ने उनसे भी झगड़ा किया और बाद में वहां से भाग निकले। परिजनों ने गंभीर हालात में पप्पू को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद इलाके में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

कार्रवाई

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई। देर रात पुलिस ने आरोपी सुखाड़ निवासी संदीप सिंह, सतना के मझटोलवा रामनगर निवासी पंकज वैश्य और उचहेरा निवासी विराट सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभी चौथा आरोपी खाड़ निवासी मोनू खान फरार है। पुलिस ने उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

आरोप

परिजनों ने पुलिस पर लगाया मामला दर्ज नहीं करने का आरोप

इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पप्पू का बेटा पुलिस में शिकायत दर्ज करने पहुंचा था, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और कानूनी सहायता दिलाने की मांग की। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। परिजनों ने मामले के चौथे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।