Page Loader
मध्य प्रदेश: पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों ने रोका बाघिन और शावकों का रास्ता, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क में बाघिन और उसके शावक हुए परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर: विकिमीडिया)

मध्य प्रदेश: पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों ने रोका बाघिन और शावकों का रास्ता, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2023
03:22 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के पन्ना नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघिन के साथ चार शावक दर्शकों से परेशान दिख रहे हैं। यहां घूमने आए पर्यटकों को जब बाघिन और उसके चार शावक दिखे तो उन्होंने अपने वाहनों को एक पुल के दोनों तरफ खड़ा कर लिया, जिससे बाघिन आगे नहीं जा सकी। लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए PMO और वन-पर्यावरण मंत्रालय से शिकायत की है।

आपत्ति

रास्ते रोकने की वजह से परेशान दिख रही बाघिन

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाघिन अपने चार शावकों के साथ जंगल के बीच से आ रही है, तभी वह पुल की तरफ पहुंचती है। पुल के दोनों तरफ वाहनों पर पर्यटक दिख रहे हैं, जो वीडियो बना रहे हैं। बाघिन पुल पर इधर से उधर घूम रही है, लेकिन रास्ता नहीं मिल रहा। पुल के नीचे तालाब दिख रहा है। एक यूजर ने ट्वीट किया कि बाघिन का रास्ता बंद कर रोमांच लेना निंदनीय और आपराधिक है।

ट्विटर पोस्ट

बाघिन और शावकों का वायरल वीडियो