LOADING...
कर्नाटक: बाघ के हमलों में दादा-पोते की मौत, राहुल गांधी ने की परिजनों से मुलाकात
कर्नाटक के कोडागू गांव में बाघ ने हमला कर परिवार के दो लोगों की जान ली (तस्वीर: pexels)

कर्नाटक: बाघ के हमलों में दादा-पोते की मौत, राहुल गांधी ने की परिजनों से मुलाकात

लेखन गजेंद्र
Feb 13, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के कोडागू जिले के एक गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग और उसके किशोर पोते की बाघ द्वारा हमला किए जाने से मौत हो गई। केरल सीमा से सटे जिले के पोन्नमपेट तालुक के पलेरी गांव में खेतिहर मजदूर राजू की मौत सोमवार सुबह हुई, वहीं उनके 18 वर्षीय पोते किशन पर बाघ ने रविवार को हमला किया। चेतन के पिता को भी बाघ के हमले में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है।

हमला

गांव वालों में दहशत, बाघ को पकड़ने की मांग

हमले के बाद वन विभाग की टीम और उनके अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। बाघ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाके में बाघ को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक मैसूर जिले के खेतिहर मजदूर हैं। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।