जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों ने ढेर किए तीन आतंकी, एक ने किया आत्मसमर्पण
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, वहीं एक आतंकी ने उनके सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जिस आतंकी ने समर्पण किया, उसका नाम तौसिफ अहमद बताया जा रहा है। चारों आतंकी एक नए आतंकी संगठन अल-बद्र से संबंधित थे। एनकाउंटर से पहले सुरक्षा बलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया था, लेकिन वे नहीं माने और हमला कर दिया।
बुधवार रात को सुरक्षा बलों को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की सूचना
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को सुरक्षा बलों को शोपियां जिले के कनिगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इस इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। नए आतंकी संगठन अल-बद्र के चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पुख्ता होने के बाद सुरक्षा बलों ने संयम दिखाते हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए मनाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन आतंकियों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर ग्रेनेड फेंक दिया।
जवाबी फायरिंग में तीन आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण
आतंकियों की इस हरकत के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इस एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए, वहीं तौसिफ अहमद नामक चौथे आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया।
पिछले महीने भी ढेर किए गए थे तीन आतंकी
बता दें कि शोपियां में पिछले महीनों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हो चुकी हैं। बीते महीने ही यहां के हादीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकियों में एक नाबालिग भी शामिल था और सुरक्षा बलों ने उसे आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया था। इसके लिए उसके माता-पिता को भी मौके पर बुलाया गया था। हालांकि उसके साथियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।
22 मार्च को शोपियां में ढेर किए गए थे चार आतंकी
इससे पहले 22 मार्च को शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर किया था। ये आतंकी एक घर में छिपे हुए थे और सुरक्षा बलों को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी। मारे गए चारों आतंकी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के बताए गए थे और उनके स्थानी होने की आशंका जताई गई थी। उनके पास से AK-47 और तीन पिस्तौल भी बरामद हुई थीं।
शोपियां में ही ढेर किए गए थे जैश कमांडर समेत तीन आतंकी
इससे एक हफ्ते पहले शोपियां में ही हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। रावलपोरा गांव में हुई यह मुठभेड़ तीन दिन तक चली थी और इसमें मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर विलायत अहमद लोन भी शामिल था। विलायत पहले लश्कर के साथ जुड़ा था और उसके लिए पूरे इलाके की कमान संभाल रहा था। हालांकि बाद में वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया और इलाके में उसका शीर्ष कमांडर था।