जम्मू-कश्मीर: नाबालिग समेत पांच आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने दिया था आत्मसमर्पण का विकल्प
जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान दो जवान भी घायल हुए। मारे गए आतंकियों में एक नाबालिग भी शामिल है जो इसी हफ्ते एक स्थानीय आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान उसे आत्मसमर्पण करने का विकल्प दिया था और उसके माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर लेकर आए थे। लेकिन उसके साथी ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।
शोपियां के हादीपुरा में कल रात से चल रही थी मुठभेड़
पहली मुठभेड़ शोपियां जिले के हादीपुरा इलाके में हुई। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद शनिवार रात को सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए जिनमें से एक नाबालिग था। यह नाबालिग इसी हफ्ते अपने घर से गायब हुआ था और एक स्थानीय आतंकी संगठन में शामिल हो गया था।
आत्मसमर्पण करना चाहता था नाबालिग, साथी ने नहीं करने दिया- पुलिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने नाबालिग आतंकी को आत्मसमर्पण करने का विकल्प दिया था, लेकिन उसके साथी ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। उन्होंने बताया, "कल घिरने के बाद नाबालिग ने अपने माता-पिता को फोन किया था। उन्हें उसने बताया कि एक आतंकी मारा गया है और वे उसकी जान बचा लें। हम उसके माता-पिता को मौके पर लेकर आए और उन्होंने उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की। वह आत्मसमर्पण करना चाहता था।"
शायद बिना हथियार के था नाबालिग- पुलिस
कुमार ने कहा, "हमने उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे आतंकी आसिफ ने उसे बाहर आकर आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।" मौके से एक राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है जो साफ संकेत है कि नाबालिग के पास शायद कोई हथियार नहीं था।
शुक्रवार को माता-पिता ने दी थी अपने बेटे के लापता होने की सूचना
बता दें कि नाबालिग के माता-पिता ने शुक्रवार को ही अपने 14 वर्षीय बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने एक सार्वजनिक अपील भी जारी की थी जिसमें उन्होंने सभी से उनके बेटे को वापस लाने में मदद करने की अपील की थी। पुलिस के अनुसार, नाबालिग के शव को उसके परिवार को नहीं सौंपा जाएगा। कश्मीर के सुरक्षा नियमों के अनुसार, मारे गए आतंकियों के शवों को एक अज्ञात जगह पर दफनाया जाता है।
अनंतनाग में हुई दूसरी मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग में हुई जिसमें दो आतंकी मारे गए। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आतंकी क्षेत्रीय सेना के सैनिक मोहम्मद सलीम की हत्या में शामिल थे। छुट्टी पर आए सलीम की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि इस साल के अब तक कम से कम 32 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इनमें से 12 आतंकियों को तो पिछले तीन दिन में ही ढेर किया गया है।