जम्मू-कश्मीर: नगरोटा टोल प्लाजा पर तीन आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों पर किया था हमला
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
ये आतंकी एक ट्रक में बैठकर श्रीनगर की तरफ जा रहे थे और जब जम्मू-कश्मीर हाइवे के नगरोटा टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोक इसकी तलाशी ली तो उन्होंने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
मुठभेड़
सुबह पांच बजे की है घटना
घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने जम्मू के पास स्थित नगरोटा टोल प्लाजा पर जांच के लिए एक ट्रक को रोका, तभी आतंकियों उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "एक आतंकी को सुबह ही मार दिया गया था। दो आतंकी पास के जंगलों में भाग गए और उन्हें वहां मार दिया गया। उनके शव को बाहर लाया जा रहा है।"
बयान
ट्रक में चार से पांच आतंकी होेने की आशंका
ट्रक में चार से पांच आतंकी होने की संभावना जताते हुए दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर से घुसपैठ करने की आशंका है।
बाकी आतंकियों की खोज के लिए तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस ने आतंकियों के हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की बात भी कही है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
हथियार जब्त
ट्रक से जब्त किए गए AK-47 राइफल और ग्रेनेड
वहीं जम्मू के इंस्पेक्टर जनरल (IG) मुकेश सिंह ने बताया कि आतंकियों के ट्रक से AK-47 राइफल, कारतूस और ग्रेनेड जब्त किए गए हैं।
मुकेश सिंह ने कहा कि आतंकी संभवतः विदेशी थे और कुछ स्थानीय लोग उनकी मदद कर रहे थे।
इस सिलसिले में एक ट्रक के हेल्पर को गिरफ्तार भी किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, नगरोटा टोल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की साझा चेक पोस्ट है।
सावधानी
इलाके के स्कूल और कॉलेजों को किया गया बंद
अधिकारियों के अनुसार, बाकी आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस और CRPF का संयुक्त अभियान चल रहा है और मौके पर अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है।
पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।
सावधानी के तौर पर हाइवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। इसके अलावा उधमपुर इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश भी जारी किया गया है।
जानकारी
2016 में नगरोटा में सेना के कैंप पर हुआ था हमला
बता दें कि नगरोटा में भारतीय सेना की छावनी भी है जहां पर नवंबर 2016 में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। पुलिस की वर्दी पहन कर आए आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला करके दो अधिकारियों समेत सात जवानों को मार दिया था।