
उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर और सरकार की चेतावनी के बावजूद अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। आरोपी आए दिन पुलिस पर हमला कर रहे हैं।
ताजा मामला सामने आया है शाहजहांपुर के कलान कस्बे से, जहां दुर्गा पंडाल में दो नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया।
इसमें थानाप्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण
दुर्गा जागरण पंडाल में पांच युवकों ने की दो नाबालिगों से छेड़छाड़
शाहजहांपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव बाजपेयी ने बताया कि कलान कस्बे में बुधवार रात देवी जागरण आयोजित किया जा रहा था।
उस दौरान शराब के नशे में धुत पांच युवकों ने पंडाल में मौजूद दो नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। लड़कियों के परिजनों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी।इससे वहां हंगामा हो गया।
उसी दौरान जागरण में मौजूद किसी शख्स ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।
हमला
आरोपियों ने पुलिस टीम पर किया लाठियों से हमला
SP बाजपेयी ने बताया कि सूचना पर कलाना थानाप्रभारी पंकज चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान पुलिस ने पांचों आरोपी युवकों को फटकार लगाई और उन्हें पकड़कर थाने लाने की तैयारी शुरू कर दी। उसी दौरान आरोपियों ने मौके पर पड़ी लाठियों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
इसमें थानाप्रभारी चौधरी, कांस्टेबल गोविंद सिंह और अमित दुबे घायल हो गए। उन्होंने बीच बचाव करने वाले लोगों पर ही हमला कर दिया।
कार्रवाई
अन्य थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया आरोपियों को गिरफ्तार
SP बाजपेयी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की सूचना पर आस-पास के तीन थानों की पुलिस भी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर दबिश देकर पांचों आरोपी शगुन चतुर्वेदी, मोनू चतुर्वेदी, सोनू चतुर्वेदी, विनोद दुबे तथा सोनू दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नाबालिगों से छेड़छाड़, मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।
पुनरावृत्ति
कासगंज में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला
उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मंगलवार रात को कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना इलाके के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची सिढ़पुरा थाना पुलिस ने आरोपियों ने हमला कर दिया था।
इसमें सिपाही देवेंद्र कुमार की मौत हो गई थी, जबकि थानाप्रभारी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपी अभी भी पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है।
बिकरू
बिकरू गांव में भी कर दी थी आठ पुलिसकर्मियों की हत्या
2 जुलाई, 2020 को कानपुर के बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया था। उस हमले में पुलिस उपाधीक्षक सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।
हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले में सख्ती दिखाते हुए गैंगस्टर विकास दुबे सहित अन्य आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद भी राज्य के आरोपियों में पुलिस का डर नजर नहीं आ रहा है।