
बेंगलुरु में DPS सहित 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) सहित छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल के बाद पुलिस सकते में आ गई।
ईमेल के आधार पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सभी स्कूलों को खाली करा लिया है और बम की जांच के लिए मौके पर बम स्क्वॉड की टीमों को तैनात किया है।
इसके अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर का दौरा करते हुए संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल
किन स्कूलों को मिला है धमकी भरा ईमेल?
न्यूज 18 के अनुसार, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त (DCP) कमल पंत ने बताया कि बेंगलुरु पूर्व में स्थित DPS स्कूल, महादेवपुरा के गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, मराठाहल्ली के ही न्यू एकेडमी स्कूल, गोविंदपुरा के इंडियन पब्लिक स्कूल, हेन्नूर के सेंट विंसेंट पॉल स्कूल और एबेंजर इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है।
उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद सभी स्कूलों को खाली करा लिया है और परिजनों को बच्चों को ले जाने को कहा है।
धमकी
ईमेल में क्या मिली है धमकी?
DCP पंत ने बताया कि धमकी भरे ईमेल में स्कूलों में शक्तिशाली बम लगाने की बात कही गई है।
ईमेल में लिखा है, 'एक बहुत ही शक्तिशाली बम आपके स्कूल में लगाया गया है। सावधान हो जाइए, यह मजाक नहीं है। बहुत ही ताकतवर बम स्कूल में प्लांट किया गया है। तत्काल पुलिस को सूचित करें, आपके सहित सैकड़ों जिंदगियों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, देर मत करो, अब सब कुछ तुम्हारे हाथों में है।'
जानकारी
अलग-अलग आईडी से भेजे गए हैं ईमेल
DCP पंत ने बताया कि सभी स्कूलों को सुबह 10:15 से लेकर 11 बजे के बीच में अलग-अलग आईडी से ये धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। फिलहाल, पुलिस टीमें स्कूलों को मिले ईमेल की सच्चाई पता चलाने के लिए विस्तृत जांच कर रही है।
प्रयास
स्कूलों में की जा रही है बम की जांच- DCP
DCP पंत ने कहा, "धमकी की सूचना के बाद सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया है और बम स्क्वॉड टीमें बम का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बम के संबंध में कोई भी जानकार सामने आने पर उसे मीडिया में साझा किया जाएगा।"
वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह की धमकियां अक्सर फर्जी निकलती हैं, लेकिन हम कोई चांस नहीं लेना चाहते और सभी स्कूल की गहनता से छानबीन की जा रही है।
प्राथमिकता
बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- खान
DPS ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य मंसूर खान ने कहा, "पुलिस को इस गंभीर मामले की गहन जांच करनी चाहिए। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज सैकड़ों बच्चे अंतिम परीक्षा दे रहे थे। प्रबंधन के रूप में हम अपने बच्चों और कर्मचारियों के बारे में बहुत चिंतित हैं।"
उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षा के हर उपाय मौजूद हैं। भले ही यह एक धोखा है, इसकी जांच होनी चाहिए।
पुनावृत्ति
मेघालय मुख्यमंत्री को भी दी गई थी बम धमाकों की धमकी
बता दें कि गुरुवार को मेघालय में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बने नए उग्रवादी संगठन लावेई बा फिरनाई ने भी मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को ईमेल भेजकर शैक्षणिक संस्थानों में बम धमाके करने की धमकी दी थी।
ईमेल में कहा गया था कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में संगठन 1 मई से प्रत्येक सप्ताह शैक्षणिक संस्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके करेगा। इसमें पहला लक्ष्य मेघालय बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के भवन को बताया गया था।