इंडिगो की मुंबई-दिल्ली उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में कराई आपात लैंडिंग
देश में विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार रात को मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। उसके बाद विमान को खाली क्षेत्र में ले जाकर सभी 200 यात्रियों को बाहर निकाला गया और जांच की। हालांकि, जांच में धमकी झूठी निकली।
विमान के उड़ान भरने के बाद मिली धमकी
इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्स पर विमान में बम की धमकी दी। मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने पायलटों को सूचना देकर विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया। उसके बाद विमान को रवने पर खाली जगह उतारा गया और फिर सुरक्षा एजेंसियों ने रात भर उसकी जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद विमान को बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली रवाना किया गया।
2 दिनों में सामने आई 12 घटना
विमानों में बम की सूचना की यह 2 दिन में 12वीं घटना थी। बुधवार को दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की उड़ान को भी बम की धमकी के बाद वापस लौटना पड़ा। सोमवार को मुंबई से 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इसी तरह की धमकियां मिलीं, जिसके कारण उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा और देरी हुई। इसके बाद केंद्र सरकार ने देशभर के हवाई अड्डों से आने वाली उड़ानों में स्काई मार्शलों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।