Page Loader
भारतीय सेना में अधिकारियों के हजारों पद खाली, सरकार ने कोविड को ठहराया जिम्मेदार
केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि भारतीय सेना में मेजर और कैप्टन के कई पद खाली (तस्वीर: ट्विटर/@adgpi)

भारतीय सेना में अधिकारियों के हजारों पद खाली, सरकार ने कोविड को ठहराया जिम्मेदार

लेखन गजेंद्र
Jul 25, 2023
04:15 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि सशस्त्र बलों के पास अधिकारियों की काफी कमी है। भारतीय सेना में 2,094 मेजर और 4,734 कैप्टन के पद खाली हैं। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सदन में लिखित जवाब में बताया कि मेजर और कैप्टन के अलावा सेना में करीब 630 डॉक्टर, 73 दंत विशेषज्ञ और 701 नर्सों की भी कमी है। उन्होंने बताया कि वायुसेना और नौसेना में भी समान रैंक के अधिकारियों की कमी है।

समस्या

सरकार ने क्या बताया कारण?

भट्ट ने राज्यसभा में बताया कि भारतीय नौसेना में 2,617 लेफ्टिनेंट कमांडर और छोटी रैंक वाले अधिकारी के साथ भारतीय वायुसेना में 940 फ्लाइट लेफ्टिनेंट और 881 स्‍क्‍वाड्रन लीडर के पद खाली हैं। सरकार ने बताया कि मेजर और कैप्टन रैंक के अधिकारियों की कमी के लिए कोविड को जिम्मेदार मान सकते हैं क्योंकि इस दौरान भर्ती कम हुई थीं। उन्होंने बताया कि भर्ती को आकर्षक बनाने के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) को आकर्षक बनाने की तैयारी है।