भारतीय सेना के लिए व्यक्ति ने बनाया 'आयरन मैन' सूट, दुश्मनों पर पर बरसाएगा गोलियां
हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन' में टोनी स्टार्क दुश्मनों की कैद से बचने के लिए एक अद्भुत सूट बनाता है, जिसके बाद वो आयरन मैन बन जाता है। बचने के बाद टोनी अपने सूट को इतना आधुनिक बना देता है, कि वो उससे कुछ भी कर सकता है। सूट गोलियाँ बरसाने से लेकर उड़ने तक में सक्षम होता है। ठीक ऐसा ही सूट एक व्यक्ति ने भारतीय सेना के लिए बनाया है, जो दुश्मनों पर गोलियाँ बरसा सकता है। आइए जानें।
सैनिकों को गोली लगने से भी बचाएगा सूट
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले एक व्यक्ति ने भारतीय सैनिकों के लिए आयरन मैन सूट बनाया है। दुश्मन से लड़ते समय यह सूट सैनिकों को गोली लगने से बचाएगा। बता दें कि इस सूट को वाराणसी के अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में काम करने वाले श्याम चौरसिया ने तैयार किया है। उन्होंने भारतीय सेना को ध्यान में रखकर सूट को जुगाड़ तकनीक से तैयार किया है।
सूट में लगाए गए हैं सेंसर्स
ANI से बात करते हए उन्होंने कहा, "ये एक मेटल सूट है, जो भारतीय सेना को आतंकवादियों और दुश्मनों से लड़ते समय मदद करेगा। फ़िलहाल ये सिर्फ़ डेमो है, लेकिन युद्ध के वक्त ये सैनिकों की मदद कर सकता है।" उन्होंने आगे बताया, "इस सूट में गेयर और मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक मोबाइल कनेक्शन भी है। मैंने सूट में सेंसर्स भी लगाए हैं, जब कोई हमला करेगा तो ये सेंसर्स पहले ही सूचना दे देंगे।"
आयरन मैन सूट का वायरल वीडियो
सूट से देश के दुश्मन खा जाएँगे ख़ौफ़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चौरसिया ने सूट को जुगाड़ से बनाया है। फ़िलहाल उन्होंने इसे टिन से बनाया है, लेकिन वर्किंग मॉडल के लिए उन्हें फंड की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि इस सूट से देश के दुश्मन ख़ौफ़ खा जाएँगे।
गवर्नमेंट एजेंसी DRDO से किया ध्यान केंद्रित करने का आग्रह
चौरसिया के अनुसार, इस सूट से भारतीय सेना की ताक़त बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा, "मैं गवर्नमेंट एजेंसी DRDO से आग्रह करत हूँ कि इस सूट पर ध्यान केंद्रित करें। इस सूट से सैनिकों की उम्र बढ़ेगी।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने सिर्फ़ एक कोशिश की है, जिससे DRDO और बाक़ी एजेंसियों की उस पर नज़र पड़े।" बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जुगाड़ तकनीक से कुछ बेहतर बनाने का प्रयास किया गया हो।
पहले भी बनाया जा चूका है आयरन मन सूट
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने आयरन मैन सूट बनाया हो। इससे पहले भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें एक व्यक्ति आयरन मैन सूट पहनकर उड़ता दिखाई दिया था। इस वीडियो को उबर फैक्ट्स ने शेयर किया था। जिस व्यक्ति ने ये सूट बनाया था उनका नाम एडम सैवेज है। ये डिस्कवरी चैनल पर कईं कार्यकर्मों को होस्ट कर चुके हैं।